बाराबंकी : रामनगर तहसील के पौराणिक तीर्थ स्थल लोधेश्वर धाम महादेवा में सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करने और सनातन धर्म की रक्षा हेतु धर्म जागरण बाराबंकी के कार्यकर्ताओं ने लोधेश्वर महादेव की परिक्रमा की और लोगों को सनातन धर्म के प्रति लोगों जागरूक किया।सनातन धर्म की जय,हिंदू एकता जिंदाबाद , गौ हत्या बंद हो,अधर्म का नाश हो और हर हर महादेव नारों से पूरा महादेवा धाम गुंजायमान हो उठा कार्यक्रम की अगवा और संयोजक अमित अवस्थी द्वारा बताया गया कि सभी हिंदू भाई एकजुट होकर अपने सनातन धर्म की रक्षा करने के लिए तैयार रहे लोधेश्वर धाम महादेवा धाम के पुजारी आदित्यनाथ ने कहा कि जात-पात और छुआछूत की भावना को भूलकर सभी हिंदू एकजुट हो और अपने सनातन धर्म की रक्षा के लिए सदा तैयार रहे।।इस अवसर पर लोधेश्वर धाम महादेवा के पुजारी बाबा आदित्यनाथ तिवारी,प्रवेश कुमार शुक्ला,राजेश कुमार अवस्थी, इंद्र कुमार सिंह,बालक राम शर्मा(एडवोकेट), लेखराज सिंह,शिव सिंह,शिवराम जी गुप्ता अनुराग शुक्ला,उमेश तिवारी,गोलू यादव, देवराज सिंह,इंद्रजीत गौतम,मनोज कुमार यादव,संतोष कुमार शर्मा एडवोकेट,धर्मेंद्र कुमार सिंह के अलावा सैकड़ों परिक्रमा करते वाले श्रद्धालु मौजूद रहे।


मंडल ब्यूरो चीफ अयोध्या
तेज बहादुर शर्मा।
