एम, डी न्यूज़। मुजफ्फरनगर से रूखशीद अहमद की रिपोर्ट।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मुजफ्फनगर संजय कुमार वर्मा के तथा थाना प्रभारी छपार मोहित कुमार के कुशल नेतृत्व में दिनांक 20.10.2025 को वादी शराफत पुत्र जहूर अहमद निवासी ग्राम खुड्डा थाना छपार, मुजफ्फरनगर ने थाना छपार पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि गांव के ही मुर्करम पुत्र सिकन्दर अपने साथी के साथ मेरे पुत्र शोएव को 02 व्यक्तियों को देवबन्द से देहरादून एयरपोर्ट छोडकर आने के बहाने बुलाकर ले गया तथा उसकी गला काटकर हत्या कर दी व शव को देहरादून रोड सहारनपुर में फेंक दिया तथा शोएब की कार को शामली में ले जाकर जला दिया। वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना छपार पुलिस द्वारा तत्काल मुकदमा पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। आज दिनांक 21.10.2025 को थाना छपार पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि हत्या करने वाले दोनों वांछित अभियुक्त कहीं भागने की फिराक में कुछ देर में बरला से बसेडा मार्ग से जाने वाले है। सूचना पर थाना छपार पुलिस टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंचकर संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चैकिंग करने लगी। कुछ देर बाद 01 मोटर साइकिल पर 02 संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये जिन्हे पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के लिए टार्च की रोशनी देकर रुकने का इशारा किया गया। पुलिस टीम को देखकर मोटर साइकिल सवार व्यक्ति मोटर साइकिल को वापस मोड़ कर भागने लगे परन्तु तेज गति होने के कारण मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गयी। खुद को पुलिस टीम द्वारा घिरता देख मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा मोटरसाइकिल को मौके पर ही छोड़कर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया। तो पुलिस टीम बाल बाल बची पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए। फायरिंग करनी शुरू कर दी जिससे 01,बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाश के कब्जे से 01,मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट 01,तमंचा 315 बोर 01,खोखा व 01,जिंदा कारतूस बरामद किया गया घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर बदमाशों ने अपने नाम मन्ववर पुत्र मंसूर निवासी मोहल्ला गुजर वाडा कुटी रोड कस्बा व थाना देवबंद सहारनपुर व अंकित राणा पुत्र समय सिंह निवासी ग्राम फतेहपुर धारूवाला थाना देवबंद सहारनपुर बताया। थाना छपार पुलिस द्वारा बदमाशों के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
