ब्रेकिंग न्यूज़ – बाह
रिपोर्टर: कृष्णा ओझा

आज भदरौली से सूचना मिली कि आगरा-बाह हाईवे पर एक घायल गाय और एक गंभीर रूप से बीमार गौवंश पाया गया। तुरंत कार्रवाई करते हुए बजरंग दल के कार्यकर्ता अनीश पंडित, अरविंद तोमर, राहुल बघेल, शेर सिंह परिहार, हरेश तोमर, डॉ. दिनेश नगरिया और मेरी मौजूदगी में दोनों पशुओं का सकुशल इलाज कराया गया।
