MD News बहुआयामी सामाचार चैनल
जिला ब्यूरो प्रमुख
रोहित जैन बुढ़ाना मुजफ्फरनगर

22 अक्टूबर 2025 दिन बुधवार
जनपद मुजफ्फरनगर कस्बा बुढ़ाना थाना पुलिस द्वारा एक नफर अभियुक्त अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।
- अभियुक्त के कब्जे से 20 अदद पव्वे महबूबा मार्का देशी शराब नाजायज बरामद
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार जनपद मुजफ्फरनगर में वांछित/वारण्टी अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान मे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी बुढाना महोदय के पर्यवेक्षण व प्र०नि० बुढाना महोदय के कुशल नेतृत्व मे थाना बुढाना पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को 20 अदद पव्वे महबूबा मार्का देशी शराब नाजायज के साथ गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता
- शिवम पुत्र नौबहार निवासी ग्राम चन्धेडी थाना बुढाना मुण्नगर
अपराध का विवरण- 01. मु0अ0स0 430/25 धारा 60(1) आब० अधि०
“गिरफ्तारी का स्थान- नदी पुल से करीब 50 मीटर ग्राम बैल्ली की ओर
“बरामदगी” – 20 अदद पव्वे महबूबा मार्का देशी शराब
गिरफ्तारी करने वाली टीम
01.उ0नि0 छविकान्त सिंह
02.उ0नि0 नन्द किशोर
- है0 का0 275 हरीशपाल सिंह
- का0 1206 विजय कुमार
आपराधिक इतिहास
अभियुक्त के आपराधिक इतिहास के
बारे मे जानकारी की जा रही है।
