बहु आयामी समाचार | एमडी न्यूज़ वॉइस ब्यूरो | सचिन सिंह | लखीमपुर खीरी | 22 अक्टूबर

लखीमपुर खीरी। गोवर्धन पूजा पर्व के अवसर पर बुधवार को जनपद की सभी गोशालाएं आस्था, भक्ति और वात्सल्य से सराबोर नजर आईं। शासन के निर्देश एवं डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की पहल पर जिलेभर में गौपूजनोत्सव का भव्य आयोजन किया गया।

इसी क्रम में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल स्वयं गो संरक्षण केंद्र लघुचा (तहसील लखीमपुर) पहुंचीं, जहां उन्होंने विधि-विधानपूर्वक गौ पूजन किया। डीएम ने गायों को गुड़, केला एवं हरा चारा खिलाया तथा जनपद की सुख-समृद्धि, शांति और सर्वजन कल्याण की कामना की।

इस अवसर पर डीएम ने उपस्थित जनसमूह को गोवंश संरक्षण एवं संवर्धन के प्रति जनजागरूकता और सहभागिता बढ़ाने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि गोवर्धन पूजा के दिन गोमाता की विशेष पूजा की परंपरा है और इसी क्रम में जिले के सभी गोआश्रय स्थलों पर भी श्रद्धापूर्वक गोपूजन कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

डीएम ने कहा — “गौ अभिलाषित फल देने वाली है, गौ से उत्तम और कोई नहीं। शासन गो-संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहा है ताकि गोवंश सुरक्षित रहे और उनका संरक्षण सुनिश्चित हो।”

गौपूजन के इस आयोजन में डीडीओ गजेंद्र प्रताप सिंह, सीवीओ डॉ. दिनेश सचान, बीडीओ सदर ज्ञानेंद्र सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

इससे पूर्व डीएम ने अपने सरकारी आवास स्थित गोमाता का भी विधि-विधानपूर्वक पूजन-अर्चन कर उन्हें फल, चना और गुड़ खिलाया।

शासन की मंशा के अनुरूप डीएम के निर्देश पर जिलेभर की सभी गोशालाओं में एसडीएम, बीडीओ व नोडल अफसरों ने ग्रामीणों संग मिलकर गोमाता का पूजन किया, माला पहनाई और उन्हें गुड़ व केला खिलाकर गौपूजनोत्सव को सफल बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *