सेविका समिति की बहनों ने भारत-नेपाल सीमा पर जवानों संघ मनाई दीवाली।

  • आरएसएस की महिला विंग राष्ट्रीय सेविका समिति की बहनों ने मनाई दीवाली, पहले दिन बढ़नी व दूसरे दिन खुनुवां बार्डर पर एसएसबी व नेपाल के जवानों के साथ मनाई दीवाली
  • गुजरात, राजस्थान व लखनऊ से आई बहनों ने मनाई दीवाली।

सूरज गुप्ता
शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की महिला विंग राष्ट्रीय सेविका समिति की बहनों ने भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी व नेपाल देश के जवानों के साथ दीवाली का त्यौहार मनाया। यह त्यौहार पहले दिन बढ़नी बार्डर पर व दूसरे दिन खुनुवां बार्डर पर मनाया गया। जिसमें गुजरात, राजस्थान व लखनऊ से आई प्रचारिका बहनों ने त्यौहार को मनाते हुए जमकर आतिशबाजी की। राष्ट्रीय सेविका समिति की प्रचारिका बहनें वर्ष 2021 से देश के किसी न किसी सीमा पर जाकर हर वर्ष जवानों के साथ दीवाली का त्यौहार मनाती हैं। प्रचारिका बहनों का कहना है कि सीमा पर तैनात जवान भी हमारे परिवार का सदस्य है। सभी घरों में उत्सव मना लेते हैं, लेकिन सीमा पर तैनात जवानों के साथ उत्सव नहीं हो पाता है। ऐसे में सरहद पर तैनात जवानों के साथ हर वर्ष दीवाली मनाने का फैसला किया गया है। जिसके क्रम में इस वर्ष भारत- नेपाल सीमा के बढ़नी व खुनुवां बार्डर पर दीवाली मनाने का निर्णय था। सोमवार को बढ़नी बार्डर पर व मंगलवार को खुनुवां बार्डर पर उत्सव मनाया गया। इस उत्सव में गुजरात प्रांत से राष्ट्रीय सेविका समिति की सदस्य अदिती कट्यारे, वनवासी कल्याण से धर्मराज कट्यारे परिवार सहित शामिल हुए। जिसमें शोभा कट्यारे, शबरी कट्यारे व पलाक्ष कट्यारे भी रहे। इसके अलावा राजस्थान के जोधपुर प्रांत प्रचारिका रितु शर्मा, जोधपुर प्रांत की प्रांत शारीरिक प्रमुख मोनिका, पूर्वी उत्तर प्रदेश की क्षेत्र प्रचारिका शशि दीदी, लखनऊ विभाग विस्तारिका रजनी ने एसएसबी जवानों के साथ दीवाली का त्यौहार मनाया। इस उत्सव में स्थानीय संघ के स्वयंसेवक भी शामिल हुए। समिति की बहनों ने सबसे पहले खुनुवां बीओपी पर दीपक जलाकर दीवाली की शुरुआत की। इसके बाद एसएसबी जवानों व संघ के स्वयंसेवकों को बैठाकर एक-एक कर सभी की आरती उतारी और मिठाई खिलाया। अंत में बीओपी में आतिशबाजी शुरू हुई और घंटे भर यह सिलसिला चलता रहा। यहां से सभी एसएसबी अधिकारी के साथ बार्डर पर पहुंचे। बहनों ने सीमा पर तैनात जवानों के अलावा नेपाल देश के जवानों की आरती उतारकर दीवाली की बधाई दी। सीमा क्षेत्र पर दीपक जलाया और जमकर पटाखे छोड़े। बाहर से आई प्रचारिका बहनों द्वारा जवानों के साथ दीवाली मनाते देख अगल- बगल के लोगों की भी भीड़ जमा रही। इस दौरान जिला कार्यवाह शिवेन्द्र सिंह, सन्तोष सिंह, पंकज श्रीवास्तव, सुजीत अग्रहरि, नरेन्द्र नाथ पाण्डेय, चन्द्रशेखर सिंह, बुद्धसागर पाठक, अखिलेश वर्मा, सूरज निगम, श्यामू कसौधन आदि मौजूद रहें।

By MD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *