
बाणगंगा चौराहे पर स्थित दुकान में लगी आग, ₹24 लाख का सामान जलकर राख
- माही चौरसिया गारमेंट्स में शॉर्ट सर्किट से आग लगने आशंका।
सूरज गुप्ता
शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर।
तहसील क्षेत्र शोहरतगढ़़ के बानगंगा चौराहे पर सोमवार देर रात एक गारमेंट्स और कॉस्मेटिक की दुकान में भीषण आग लग गई। इस अग्निकाण्ड में दुकान में रखा लगभग ₹24 लाख का सामान जलकर खाक हो गया। आग इतनी तीव्र थी कि कुछ ही देर में पूरी दुकान राख में बदल गई। ग्राम पंचायत नीबी गांव निवासी महेन्द्र चौरसिया की माही चौरसिया गारमेंट्स नामक दुकान बानगंगा चौराहे पर स्थित थी। सोमवार शाम को महेन्द्र चौरसिया प्रतिदिन की तरह दुकान बन्द कर अपने घर चले गये थे। देर रात दुकान के रोशनदान से धुआं निकलता देख आस-पास के लोगों ने शोर मचाया और तुरन्त दुकानदार को सूचित किया। सूचना मिलने पर महेन्द्र चौरसिया मौके पर पहुंचे। उन्होंने जैसे ही शटर खोला, अन्दर भीषण आग धधक रही थी। स्थानीय निवासियों ने तत्काल बिजली विभाग को सूचना दी, जिसके बाद क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित कर दी गई। लोगों ने बाल्टी और पाइप की सहायता से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक आग ने दुकान के अधिकांश सामान को अपनी चपेट में ले लिया था। वहीं दुकान में रखे लगभग ₹18 लाख के रेडीमेड कपड़े, ₹2 लाख के कॉस्मेटिक उत्पाद और ₹4 लाख के अन्य सामान पूरी तरह जलकर नष्ट हो गये। घटना की जानकारी मिलते ही तहसील प्रशासन सक्रिय हो गया। लेखपाल रामभारत और लाइनमैन संदीप ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का प्रारम्भिक आकलन किया। शुरुआती अनुमान के मुताबिक आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। दीपावली की रात हुई इस घटना से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। व्यापारी महेन्द्र चौरसिया और उनका परिवार इस क्षति से सदमे में है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से प्रभावित परिवार को उचित मुआवजा प्रदान करने की मांग की है।
