
सूरज गुप्ता
चिल्हियां/सिद्धार्थनगर। जिले के थाना क्षेत्र चिल्हियां के ग्राम पंचायत जमुनी के टोला डेरवा में रविवार रात एक बन्द घर में चोरी की घटना सामने आई है। चोरों ने घर का ग्रिल तोड़कर लगभग एक लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और अन्य सामान चुराकर रफूचक्कर हो गयें। सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत जमुनी के टोला डेरवा निवासी फिरोज रविवार शाम अपनी पत्नी सायरुन्निशा और बच्चे हिदायत व अज्जू के साथ गांव में ही स्थित अपने ससुराल गये थे। सोमवार सुबह जब वे घर लौटे, तो देखा कि घर के चैनल के बगल लगा लोहे का ग्रिल उखड़ा हुआ था। अन्दर जाने पर बॉक्स टूटा और सामान बिखरा मिला। फिरोज ने बताया कि चोरों ने घर में रखे लगभग एक लाख रुपए मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण और कुछ अन्य कीमती सामान चुराया हैं। चोरी की सूचना तत्काल डायल 112 को दी गई, जिसके बाद पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में हाल के दिनों में चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं, जिससे लोगों में भय का माहौल है। ग्रामीणों ने पुलिस से रात में गश्त बढ़ाने और संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखने की मांग की है। इस सम्बन्ध में चिल्हियां थाने के प्रभारी निरीक्षक राजेश तिवारी ने बताया कि घटना की तहरीर अभी प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है और तहरीर मिलने पर नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जायेगी।
