
सूरज गुप्ता
शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर। थाना क्षेत्र शोहरतगढ़ में रविवार महथा रेलवे स्टेशन के पास 70 बर्षीय वृद्ध की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। आपको बता दें कि यह घटना गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा रेल प्रखण्ड पर बानगंगा नदी पुल से पहले रेल पटरी पर हुई। मृतक की पहचान शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के कोहरौड़ा निवासी 70 वर्षीय राम लगन निषाद पुत्र टमई निषाद के रूप में हुई है। वह किसी काम से महथा गये थे। इसी
दौरान ट्रेन की चपेट में आ गये। काफी देर तक उनकी पहचान नहीं हो पाई। क्योंकि दुर्घटना इतनी भीषण थी कि उसका सिर धड़ से अलग हो गया था। वहीं स्वजन ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव की पहचान की। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आने से मृत्यु हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज गया है।
