सूरज गुप्ता डुमरियागंज/सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत तेलियाडीह में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति क्षतिग्रस्त पाई गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी, जिसके बाद पुलिस व प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से मूर्ति को ठीक कराया। सूचना मिलते ही पूर्व विधायक राघवेंद्र सिंह ने पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने घटना को निंदनीय बताते हुए कहा कि बाबा साहब करोड़ों लोगों के आत्मसम्मान के प्रतीक हैं। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है और शांति व्यवस्था कायम है।

By MD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *