
सूरज गुप्ता
खुनुवां/सिद्धार्थनगर। एसएसबी की 43वीं वाहिनी और चौकी खुनुवां पुलिस के संयुक्त अभियान में भारत-नेपाल सीमा पर 42 बोरी यूरिया जब्त की गई है। यह कार्रवाई खुनुवां सीमा चौकी क्षेत्र में तस्करी रोकने के उद्देश्य से की गई। आपको बता दें कि एसएसबी को खुफिया सूचना मिली थी कि सीमा स्तम्भ संख्या-555 के पास से अवैध सामानों की तस्करी होने वाली है। इस पर एसएसबी खुनुवां और पुलिस चौकी खुनुवां का संयुक्त नाका दल चिन्हित स्थान के लिए रवाना हुआ। टीम ने कुछ लोगों को साइकिल पर बोरियां लादकर नेपाल की ओर जाते देखा। नाका दल के आगे बढ़ते ही तस्कर साइकिल छोड़कर नेपाल की तरफ भाग गये। तलाशी लेने पर साइकिलों पर यूरिया खाद की बोरियां मिलीं। सन्देह के आधार पर आस-पास के आम के बगीचे में तलाशी ली गई, जहां छुपाकर रखी गई यूरिया की और बोरियां बरामद हुईं। कुल 42 बोरी यूरिया और 3 साइकिलें जब्त कर अग्रिम कार्रवाई के लिए पुलिस चौकी खुनुवां को सौंप दी गईं। 43वीं वाहिनी एसएसबी भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिए लगातार प्रयासरत है। इसके परिणाम स्वरूप, एसएसबी द्वारा अवैध तस्करी के सामान, मानव तस्करी, नशीली दवायें, अवैध मुद्रा और वन्यजीव उत्पादों को लगातार जब्त किया जा रहा है, और इसमें लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
