MD News बहुआयामी सामाचार चैनल
जिला ब्यूरो प्रमुख
रोहित जैन बुढ़ाना मुजफ्फरनगर
25अक्टूबर2025 दिन शनिवार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा द्वारा थाना पुरकाजी में थानाध्यक्ष कार्यालय, क्रेच (शिशु सदन) एवं मिशन शक्ति केन्द्र का किया उद्धाटन
आज दिनांक 25.10.2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा द्वारा थाना पुरकाजी में पुलिस परिसर के नवनिर्मित एवं नवीनीकृत भवनों का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ने सर्वप्रथम थानाध्यक्ष कार्यालय के नवीनीकरण एवं सौन्दर्यकरण कार्य का फीता काटकर शुभारम्भ किया। नवीन स्वरूप में सुसज्जित यह कार्यालय अब आधुनिक सुविधाओं से युक्त है, जिससे थाना परिसर की कार्यक्षमता और जनसंपर्क व्यवस्था में और अधिक पारदर्शिता तथा सहजता आयेगी।
इसके उपरान्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस परिवार के छोटे बच्चों के लिए बनाए गए नवनिर्मित क्रेच (शिशु सदन) का उद्घाटन किया गया। इस क्रेच की स्थापना पुलिसकर्मियों के बच्चों की देखभाल हेतु की गई है ताकि ड्यूटी के दौरान महिला एवं पुरुष पुलिसकर्मियों को अपने बच्चों के प्रति चिंता मुक्त रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करने में सुविधा प्राप्त हो।
इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मिशन शक्ति केन्द्र (नवस्थापना) का भी शुभारम्भ किया गया, जो महिला सुरक्षा, सम्मान एवं सशक्तिकरण की दिशा में एक सशक्त पहल है। मिशन शक्ति केन्द्र में महिलाओं से संबंधित शिकायतों के त्वरित निस्तारण, काउंसलिंग तथा सहायता हेतु विशेष टीम को प्रशिक्षित किया गया है।
थाना परिसर के भ्रमण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ने पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों से संवाद कर थाना क्षेत्र में कानून-व्यवस्था एवं जनसंपर्क की स्थिति के बारे में जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस अवसर पर उन्होंने थाना परिसर में बेडमिंटन कोर्ट का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों के साथ मैत्रीपूर्ण वातावरण में बेडमिंटन खेलकर फिट पुलिस, फिट नेशन का संदेश दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि थाना परिसर का नवीनीकरण, मिशन शक्ति केन्द्र की नवस्थापना और क्रेच का निर्माण पुलिसकर्मियों के कल्याण, जनसेवा में गुणवत्ता वृद्धि और पुलिस-जन विश्वास को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

