MD News बहुआयामी सामाचार चैनल
जिला ब्यूरो प्रमुख
रोहित जैन बुढ़ाना मुजफ्फरनगर
जनपद मुजफ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र के बसेड़ा जट मुझेड़ा मार्ग पर बरूकी व तिगरी गांव राजबाहे की पुलिया के पास बाईक सवार को गोली मारकर हत्या का प्रयास किया गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस घायल को भोपा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर उपचार के लिए ले गई। जहां से गंभीर हालत मे जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। परिजनों ने घायल के गांव के दो युवकों पर गोली मारने का आरोप लगाया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी भोपा देवब्रत वाजपेयी ने बताया कि भोपा पुलिस को शनिवार की शाम सूचना मिली कि थाना छपार क्षेत्र के गांव छपरा निवासी सादिक पुत्र लाल्ला को भोपा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर उपचार के लिए लाया गया। जहां घायल के परिजनों ने बताया कि छपरा गांव के ही दो युवकों के साथ वह बाइक द्वारा अपनी बहन के घर तिगरी गांव मे जा रहा था जैसे ही वह तिगरी–बरूकी के बीच राजबाहे की पुलिया के पास पहुंचा तभी उसके साथ के युवकों ने गोली मारकर उसकी हत्या का प्रयास किया। राहगीरों को देख आरोपी फरार हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा घायल को भोपा अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक चिकित्सा के उपरांत जिला चिकित्सालय रेफर किया गया।जहां से हायर सेंटर मेरठ रेफर किया गया है। परिजनों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सादिक एल्यूमिनियम फेब्रिकेटर का कार्य करता है।
थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीश कुमार ने बताया की एक युवक के दो व्यक्तियों द्वारा गोली मारने की सूचना प्राप्त हुई है। पुलिस जांच मे जुट गयी है।तहरीर आने पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जायेगी।

