एम डी न्यूज़ बरेली। बरेली सौ फूटा रोड पर बनेगा फ्लाई ओवर, शासन ने भेजा प्रस्ताव। बरेली-पीलीभीत मार्ग पर 646.80 मीटर लंबा फोर लेन फ्लाईओवर (पुल) बनेगा। सौ फुटा तिराहे पर बनने वाले इस पुल से पीलीभीत रोड पर आने-जाने वाले वाहनों को जाम से मुक्ति मिलेगी। राज्यमंत्री डॉ. अरुण कुमार की पैरवी पर शासन ने इसका विस्तृत प्रस्ताव मांगा है। पहली सूची में ही इस पुल के निर्माण को मंजूरी मिलने की उम्मीद है।प्रदेश के वन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरुण कुमार की पैरवी पर प्रारंभिक सर्वेक्षण हुआ। इसके बाद 67 करोड़ रुपये अनुमानित लागत मानते हुए सेतु निगम ने अपनी वार्षिक कार्ययोजना में पुल को शामिल किया था। राज्य सरकार ने यूपी के विभिन्न जिलों की कार्ययोजना में शामिल किए गए तमाम पुलों में से 40 के निर्माण को प्राथमिकता में लिया है। इसमें बरेली का यह पुल भी शामिल है। अभी विस्तृत सर्वेक्षण के साथ इसकी डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की जाएगी।
रिपोर्टर गौरव कुमार एम डी न्यूज़ बरेली

