MD News बहुआयामी सामाचार चैनल
जिला ब्यूरो प्रमुख
रोहित जैन बुढ़ाना मुजफ्फरनगर

28अक्टूबर2025 दिन मंगलवार
जनपद मुजफ्फरनगर कस्बा बुढाना थाना बुढाना पुलिस द्वारा हिन्दू लड़की को बहला फुसलाकर भगा करे ले जाने व उसका धर्म परिवर्तन कराकर उसके साथ निकाह करने वाले दो अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार
अभियुक्तगण के कब्जे से दो अदद मोबाईल फोन बरामद
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार जनपद मुजफ्फरनगर में वांछित/वारण्टी अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान मे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी बुढाना महोदय के पर्यवेक्षण व प्र०नि० बुढाना महोदय के कुशल नेतृत्व मे थाना बुढाना पुलिस द्वारा मु0अ0स0 432/25 के वाछित 02 नफर अभियुक्तगण को मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना पर गढी चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 02 अदद मोबाईल फोन बरामद किये गये। अभियुक्तगण के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है।”
विवरण-सादर अवगत कराना है कि मु0अ0स0 432/25 धारा 87 बीएनएस के वादी द्वारा दिनाक 23.10.25 को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा खुद की बहन उम्र 20 वर्ष को बहला फुसला कर भगा ले जाने के सम्बन्ध में एक किता तहरीर लाकर दाखिल की। दाखिला तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0स0 432/25 धारा 87 बीएनएस बनाम अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध पंजीकृत किया गया जिसकी प्रारम्भिक विवेचना उ०नि० ललित कुमार के सुपुर्द की गयी व पीडिता की शीघ्र बरामदगी व अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर एक टीम गठित की गयी। दौराने विवेचना अभि० गण 01. तालिब पुत्र अफसर निवासी पांचाली बुजुर्ग थाना सरूरपुर जिला मेरठ उम्र 25 वर्ष 02. शादाब अली पुत्र जब्बार अली निवासी जौला थाना बुढाना जिला मुजफ्फर नगर उम्र 23 वर्ष के नाम प्रकाश में आये।दिनाक 26.10.25 को उ0नि0 ललित कुमार द्वारा पीडिता को बरामद किया गया तथा विवेचनात्मक कार्यवाही से साक्ष्य के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 137(2)/65(1)/61(2)/77/351(3)/3 (5) बीएनएस व 3/4 (2) पोक्सो एक्ट व 3/5 धर्म परिवर्तन अधिनियम व 3 (2) (v) व 3 (2) w (II) एससी एसटी एक्ट की वृद्धि की गयी। आज दिनाक 28.10.25 को मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्तगण 01. तालिब पुत्र अफसर निवासी पांचाली बुजुर्ग थाना सरूरपुर जिला मेरठ उम्र 25 वर्ष 02. शादाब अली पुत्र जब्बार अली निवासी जौला थाना बुढाना जिला मुजफ्फर नगर उम्र 23 वर्ष को मुखबिर की सूचना की पर गढी चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभि० गण के पास से दो अदद मोबाईल फोन बरामद किये गये। अभि० गणो द्वारा पूछताछ में बताया गया कि अभि० तालिब उपरोक्त पीडिता से करीब 05 वर्ष पूर्व से बात करता था तथा दिनाक 05.10.25 की रात्रि मे अभि० तालिब व शादाब पीडिता को उसके घर से बहलाफुसलाकर ले गये थे। अभियुक्तगण के विरुद् नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता”
- तालिब पुत्र अफसर निवासी पांचाली बुजुर्ग थाना सरूरपुर जिला मेरठ
- शादाब अली पुत्र जब्बार अली निवासी जौला थाना बुढाना जिला मुजफ्फर नगर
अपराध का विवरण- - मु0अ0स0 432/25 धारा-87/37(2)/65(1)/61 (2)/77/351 (3)/3 (5) बीएनएस व 3/4 (2) पोक्सो एक्ट व 3/5 धर्म परिवर्तन अधिनियम व 3(2) (v) व 3(2)w (II) एससी एसटी एक्ट
“गिरफ्तारी का स्थान गढी चौराहे के पास
“बरामदगी दो अदद मोबाईल फोन
गिरफ्तारी करने वाली टीम
01.30नि0 ललित कुमार
- उ0नि0 शुभम सिंह
03.है0का0 64 सुनील कुमार
- है0 का0 93 संजय कुमार
- का0 1036 राजवीर सिंह
आपराधिक इतिहास’ जानकारी की जा रही है।
