ब्रजेन्द्र नन्दन
वाराणसी मीडिया प्रभारी
एम डी न्यूज़

राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण (भारत) एवं भारतीय किसान यूनियन (अन्नदाता) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श महेश मीणा जी के नेतृत्व में युवा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान सोमित्र सरकार प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमान आर. एन. चटर्जी तथा प्रदेश संयुक्त सचिव श्रीमान सैकत सेनगुप्ता के दिशा-निर्देशन में आज भारतीय किसान यूनियन (अन्नदाता) के स्थापना दिवस एवं छठ महापर्व के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए विशेष सेवा शिविर का आयोजन किया गया।
यह आयोजन खरकाई नदी के छठ घाट पर किया गया जहाँ कार्यकर्ताओं ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कच्चा दूध, अगरबत्ती, दातून, शुद्ध पेयजल तथा चाय-नाश्ते की व्यवस्था की। कार्यक्रम के दौरान सभी बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों की सुरक्षा व सुविधा पर विशेष ध्यान दिया गया ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न घटे और श्रद्धालु शांति एवं श्रद्धा के साथ अपना विधिवत पूजन कर सकें।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में दोनों संगठन के पदाधिकारियों में — श्री पंकज लाल, श्री अरुण कुमार, श्री दिलीप राजक, श्री गौतम चौधरी, श्री तारक नायक, श्री चंदन कुमार, श्री रंजन सोना, श्री प्रकाश डंगर एवं श्री उमेश लाल — का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
कार्यक्रम की सफलता पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने संगठन को हार्दिक आशीर्वाद और शुभकामनाएँ प्रदान कीं।
