प्रयागराज | सूर्य उपासना व लोक आस्था का महापर्व छठ सिर्फ आम नहीं बल्कि खास लाेग भी बहुत ही आस्था के साथ मनाते हैं। यही कारण है कि प्रयागराज में छठ के मौके पर कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, उनकी पत्नी पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी, महापौर गणेश केसरवानी, पूर्व एमएलसी व भाजपा की गंगापार की जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान व अन्य जनप्रतिनिधि छठ पूजा में शामिल हुए।
बलुआघाट बारादरी में आयोजित छठ पूजा में मंत्री नंदी खुद भक्ति भाव से पूजा का दउरा सिर पर उठाते हुए छठी मैया की पूजा की। मंत्री ने व्रती महिलाओं को छठ पर्व की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि छठी मईया में इतना भक्ति का भाव होता है कि सभी लोग एक समान हैं। इस पर्व में कोई भेदभाव नहीं होता है। भगवान भास्कर से हम लोग देश, दुनिया, राज्य, परिवार में अमन चैन और खुशहाली का कामना करते है।

रिपोर्टर – अनुज कुमार
