कुंवरगांव विद्युत उपकेंद्र पर मैगा कैंप में सवा दो लाख की वसूली, 25 में से 20 शिकायतों का मौके पर निस्तारण।
रिपोर्टर प्रदीप पाण्डेय बदायूं

बदायूं ,कुंवरगांव मंगलवार को 33/11 केवीए कुंवरगांव विद्युत उपकेंद्र पर मैगा कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में बड़ी संख्या में उपभोक्ता अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। विभागीय अधिकारियों ने उपभोक्ताओं की शिकायतें सुनीं और तत्काल समाधान के लिए निर्देश दिए।कैंप के दौरान कुल 25 उपभोक्ताओं ने बिल संबंधी और विद्युत आपूर्ति से जुड़ी शिकायतें दर्ज कराईं, जिनमें से 20 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। वहीं शेष शिकायतों पर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।विभाग की टीम ने बकायेदार उपभोक्ताओं से सख्ती दिखाते हुए ₹2 लाख 25 हजार की बकाया वसूली भी की। अधिकारियों ने उपभोक्ताओं से समय पर बिजली बिल जमा करने की अपील करते हुए कहा कि नियमित भुगतान से विद्युत आपूर्ति व्यवस्था और बेहतर की जा सकेगी।इस मौके पर उपखंड अधिकारी अमर सिंह, अवर अभियंता चिरौंजी सिंह, बिल लिपिक गौरव सक्सेना, जापान सिंह, मनीष कुमार, सुमित राठौर, प्रेमपाल सहित विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने उपभोक्ताओं को विद्युत सुरक्षा नियमों का पालन करने और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए भी प्रेरित किया।
