हिंदू युवतियों को अपने प्रेमजाल में फंसाकर उनका शारीरिक शोषण
रिपोर्टर गौरव कुमार

बरेली के एक होटल में पकड़ा गया आरोपी फैय्याज हिंदू युवतियों को अपने प्रेमजाल में फंसाकर उनका शारीरिक शोषण करता था। वह एक नाबालिग छात्रा को लेकर बरेली के एक होटल पहुंचा।पीड़िता के पिता ने बताया वो शाहजहांपुर जिले के निगोही कस्बे के आजाद नगर मोहल्ले में रहते हैं। उन्होंने थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी,कास्मेटिक दुकान का मालिक फैय्याज पुत्र रियासत अली उनकी लड़की से बातचीत करने लगा। धीरे-धीरे झूठे प्रेमजाल में फंसा लिया।26 अक्टूबर को फैय्याज उसे ब्रांडेड कॉस्मेटिक सामान दिलाने के बहाने बरेली ले आया। उसने एक कंप्यूटर ऑपरेटर की मदद से लड़की के मूल आधार कार्ड में जन्म वर्ष 2009 से 2005 करा दिया और नया फर्जी आधार कार्ड बनवाया।

इसी आधार पर होटल में कमरा बुक कराया गया और उसका शरीरिक शोषण किया,होटल स्टाफ को शक हुआ किआरोपी मुस्लिम और लड़की हिंदू है, वहां विवाद की स्थिति बनते देख फैय्याज वहां से फरार हो गया। होटल प्रबंधन की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छात्रा को सकुशल बरामद किया और परिजनों को सौंप दिया। थाना बारादरी प्रभारी निरीक्षक धनंजय पांडेय की अगुवाई में गठित टीम ने आज हरूनगला पुल के पास बिथरी-चैनपुर रोड से आरोपी फैय्याज को गिरफ्तार कर लिया।थाना बारादरी में आरोपी फैय्याज के खिलाफ धारा 318(4)/338/336(3)/64/316(2)/351(2)/351(3) बीएनएस व 3/4 पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने उसे आज कोर्ट में पेश किया। वहां से उसे जेल भेज दिया गया। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने फ़य्याज के पास दो फर्जी आधार कार्ड बरामद किए हैं। इनमें पीड़िता के नाम से अलग-अलग जन्म तिथियां दर्ज थीं।कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक धनंजय पांडेय, हेड कांस्टेबल आशीष कुमार मिश्र, हेड कांस्टेबल राहुल कुमार, कांस्टेबल सिद्धांत चौधरी और कांस्टेबल आदित्य प्रताप सिंह की भूमिका अहम रही।
