भरतपुर। नगर निगम ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 10 करोड़ रुपये मूल्य की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया। निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण को तोड़ा और उसे अपने कब्जे में लिया। नगर निगम आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई ने बताया कि यह जमीन वर्ष 1963 में छत्तरभान नामक व्यक्ति को किराये पर दी गई थी। किराया मात्र 314 रुपये निर्धारित था, लेकिन पिछले 30 वर्षों से किराया जमा नहीं कराया गया, साथ ही आवंटनधारी ने जमीन को न तो उपयोग में लिया और न ही खाली किया। निगम ने पिछले महीने नोटिस जारी कर जमीन खाली करने का निर्देश दिया था, लेकिन इसके बावजूद छत्तरभान ने कब्जा नहीं छोड़ा। बुधवार को निगम की टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई करते हुए कुम्हेर गेट क्षेत्र स्थित 800 गज जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया। आयुक्त विश्नोई ने बताया कि यह जमीन शहर के बीचोंबीच स्थित अत्यंत मूल्यवान संपत्ति है। निगम अब इस जमीन का उपयोग सार्वजनिक हित के कार्यों में करने की योजना बना रहा है।

