यूपी के लखीमपुर खीरी के कस्बा खीरी स्थित कॉलर ग्राउंड में राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन ओलंपिक संघ उत्तर प्रदेश द्वारा मान्यता प्राप्त इलेवन स्टार कप 2025 स्टेट फुटबॉल टूर्नामेंट के तहत कराया जा रहा है। आठ दिवसीय इस प्रतियोगिता में प्रदेश की कई जानी-मानी टीमों ने हिस्सा लिया है। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि चेयरपर्सन प्रतिनिधि फहीम अहमद ने फीता काटकर किया। इसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गान के साथ हुई, जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। फुटबॉल टूर्नामेंट समिति की पूरी टीम उद्घाटन समारोह में मौजूद रही, वहीं चेयरपर्सन प्रतिनिधि फहीम अहमद के साथ अतीक अहमद, मुफीद अहमद समेत हजारों की संख्या में दर्शक मैदान में जुटे।
उद्घाटन के बाद फहीम अहमद ने बॉल उछालकर टूर्नामेंट की औपचारिक शुरुआत की।

आज खेले गए मुकाबले में लखीमपुर और गोला की टीमों के बीच जबरदस्त रोमांचक खेल देखने को मिला। दोनों टीमों के शानदार प्रदर्शन पर दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। फहीम अहमद ने कहा, ऐसे आयोजन युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करते हैं और उन्हें आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करते हैं।
बाइट- चेयरपर्सन प्रतिनिधि फहीम अहमद
