उत्तर प्रदेश सहायक क्राइम प्रभारी -विशाल गुप्ता

बाराबंकी जिले के मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बड़ागांव से निकलकर शुभम वर्मा उर्फ कोटेदार ने अपनी मेहनत, लगन और समाज सेवा के जज्बे के बल पर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के सदस्य बनकर न सिर्फ अपने गांव का बल्कि पूरे मसौली क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है।
शुभम वर्मा की इस सफलता की खबर जैसे ही क्षेत्र में फैली, गांव में बधाइयों का तांता लग गया। लोगों ने मिठाई बांटकर अपनी खुशी जाहिर की और कहा कि शुभम वर्मा का यह चयन पूरे इलाके के लिए गौरव की बात है।
शुभम वर्मा ने कहा, “मेरा लक्ष्य समाज के हर कमजोर और परेशान व्यक्ति को न्याय दिलाना है। अब कोई भी मजलूम अत्याचार का शिकार नहीं होगा। मैं आम जनता के हक की रक्षा के लिए हमेशा संघर्ष करता रहूंगा।”
ग्रामवासियों ने बताया कि शुभम भैया हमेशा से गरीबों, वंचितों और जरूरतमंदों की आवाज बने रहे हैं। उनके बार काउंसिल सदस्य बनने से अब न्याय की उम्मीदें और मजबूत होंगी। शुभम वर्मा की इस उपलब्धि से न केवल बड़ागांव बल्कि पूरे मसौली, बाराबंकी क्षेत्र में खुशी, गर्व और सम्मान का माहौल है। लोग उन्हें क्षेत्र का “युवा प्रेरणा स्तंभ” मान रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *