सिंगाही खीरी। उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति अभियान के तहत मंगलवार को थाना सिंगाही पुलिस ने ग्राम पंचायत सिंगाही देहात के पंचायत घर पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं और बालिकाओं को उनके अधिकारों, सुरक्षा संबंधी

हेल्पलाइन नंबरों और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देकर उन्हें सशक्त बनाना था।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महिलाओं और बालिकाओं के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया की सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, और राष्ट्रीय पोषण मिशन जैसी कई योजनाएं चलाई जा रही हैं जिनका लाभ उठाकर महिलाएं अपना जीवन स्तर सुधर सकती हैं।
महिलाओं की सुरक्षा और सहायता के लिए जारी महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों के बारे में भी विस्तार से बताया जिनमें शामिल हैं
हेल्पलाइन नंबर वूमेन पावर हेल्पलाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, चाइल्डलाइन 1098 स्वास्थ्य सेवा 102, एंबुलेंस सेवा 108, साइबर हेल्पलाइन 1930।
गुड टच और बैड टच के प्रति भी किया जागरूक
सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए कार्यक्रम में उपस्थित बालिकाओं और महिलाओं को गुड टच और बैड टच के के बारे में भी संवेदनशील बनाया गया ताकि वे किसी भी विषम परिस्थिति में अपनी सुरक्षा सुनिश्चित कर सके। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को जागरूकता से संबंधित पर्चे पंपलेट वितरित किए गए।
कार्यक्रम में अर्जुन गुप्ता प्रधान प्रतिनिधि सिंगाही देहात, सूरज दिवाकर,शन्नो, मो याकूब, अनुज गुप्ता, आशा कार्यकर्ता शकुंतला,महिला सिपाही मनीषा सिपाही जितेंद्र कुमार और दुष्यंत कुमार यादव उपस्थित रहे। इस आयोजन का सफल उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक और सशक्त बनाना रहा।
रिपोर्टर मकसूद अली एम डी न्यूज़ सिंगाही खीरी
