ब्रेकिंग न्यूज़ गोला गोकर्णनाथ खीरी. गोला मंडी किसानों के हित में बड़ा एक्शन

आज माननीय विधायक अमनअरविन्द गिरी जी औचक निरिक्षण करने गोला मंडी पहुंचे जहाँ ड्रायर मशीन जो धान सुखाने हेतु आई थी जिन्हे उपयोग मे नहीं लाया जा रहा था ऐसी अव्यवस्था देख कर माननीय विधायक जी ने सम्बंधित अधिकारियों पर नराजगी जताते हुए कड़ी फटकार लगाई।
उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि !! सभी ड्रायर तत्काल चालू स्थिति में लाए जाएं !! किसानों को सुखाने की सुविधा तुरंत उपलब्ध कराई जाए !! लापरवाह कर्मियों पर कार्यवाही तय हो !!आज ऊ.प्र. सरकार पूर्ण रूप से किसान भाइयों के साथ ख़डी है किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होंगी।
एक ही नारा भाई चारा हमारा एक हीप्रयास
गोला का हो सर्वांगीण विकास हो
