रिपोर्टर मौहम्मद फ़ैज़ान
स्योहारा/बिजनौर। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वी जयंती ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनाई गई। इस अवसर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं सहित पुलिस कर्मियों एव अन्य नागरिकों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। जिसमें एम क्यू इंटर कॉलेज और आर एस पी इंटर कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसका नेतृत्व थाना प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र सिंह ने किया।
राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर एक दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह दौड़ स्योहारा थाना से शुरू होकर ठाकुरद्वारा रोड नवादा चुंगी पर जाकर समाप्त हुई, जिसमें एम क्यू इंटर कॉलेज और आर एस पी इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया। प्रतियोगिता का मार्गदर्शन एम क्यू इंटर कॉलेज के एनसीसी कैप्टन मोहम्मद यूनुस चौधरी और आर एस पी इंटर कॉलेज के लेफ्टिनेंट धीरज शर्मा ने किया। दौड़ प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र सिंह ने बताया कि 31 अक्टूबर को देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्मदिन राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने भारत की आजादी के समय 562 रियासतों को एकता के सूत्र में बांधने का महत्वपूर्ण कार्य किया था। सत्येंद्र सिंह ने सरदार पटेल को एक प्रतिभाशाली व्यक्ति बताया, जिन्होंने राष्ट्रीय आंदोलन में बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी सूझबूझ से भारत की राष्ट्रीय एकता को बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई। इस अवसर पर क्राइम इंस्पेक्टर दिनेश कुमार यादव, एसएसआई सुरजीत सिंह, एसआई काजल तेवतिया,उपनिरीक्षक हरि ओम सिंह, उपनिरीक्षक असकर खान और उपनिरीक्षक कुलवीर सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी व गणमान्य लोग मौजूद रहे।



