लखीमपुर खीरी में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर खीरी पुलिस ने दिया एकता का संदेशबहु आयामी समाचार एमडी न्यूज़ वॉइस ब्यूरो चीफ लखनऊ मंडल मोहम्मद आमिर 31 अक्टूबर लखीमपुर खीरी।भारत की एकता और अखंडता के प्रतीक, लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आज जनपद खीरी में “रन फॉर यूनिटी” — एकता के लिए दौड़ का भव्य आयोजन हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ थाना कोतवाली सदर से हुआ, जहां पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) पवन गौतम तथा सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी सदर विवेक तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया। यह दौड़ पुलिस लाइन खीरी में संपन्न हुई।दौड़ के दौरान प्रतिभागियों ने “एक भारत – श्रेष्ठ भारत”, “एकता का संकल्प”, और “सरदार पटेल अमर रहें” जैसे जोशीले नारों से वातावरण को देशभक्ति की भावना से गुंजायमान कर दिया।इस आयोजन में पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों, रिक्रूट आरक्षियों, स्वयंसेवी संस्थाओं और आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।कार्यक्रम के समापन अवसर पर सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी सदर विवेक तिवारी ने उपस्थित जनसमूह को राष्ट्रीय एकता, अखंडता और भाईचारे की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा “सरदार पटेल जी ने अपने अदम्य साहस, दूरदर्शिता और दृढ़ नेतृत्व से भारत को एक सूत्र में पिरोया। आज का दिन हमें यह स्मरण कराता है कि एकजुट भारत ही सशक्त भारत है।”इस अवसर पर जिले के अन्य थाना क्षेत्रों में भी “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें नागरिकों को सरदार वल्लभभाई पटेल जी के आदर्शों एवं उनके राष्ट्रनिर्माण के योगदान से प्रेरणा लेने का संदेश दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *