कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 6.50 रुपए तक घटे…
आदर्श श्रीवास्तव सह ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश
आज से 19 किलो वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर ₹6.50 तक सस्ता हो गया है। कोलकाता में इसकी कीमत 6.50 रुपए घटकर ₹1694 हो गई है। पहले ये ₹1700.50 में मिल रहा था। वहीं चेन्नई में यह अब 4.50 रुपए सस्ता होकर 1750 रुपए में मिलेगा।
चैटजीपीटी गो सब्सक्रिप्शन एक साल के लिए फ्री
3- बैंक खाते में एक नहीं, चार नॉमिनी रख सकेंगे
4- आधार अपडेट के नए चार्जेस
5- फास्टैग के दो नए नियम
6- लाइफ सर्टिफिकेट जमा नहीं किया तो पेंशन रुक सकती है।
