थाना कुंवरगांव में बी.पी. सिंह का भावुक विदाई समारोह, ढोल बाजों की गूंज में दी गई सम्मानपूर्ण विदाई।

रिपोर्टर अनुज रस्तोगी कुंवरगाव

बदायूं ,कुंवरगांव शनिवार को थाना कुंवरगांव में पूर्व थाना प्रभारी बी.पी. सिंह के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में नगर व क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। पुलिसकर्मियों और स्थानीय नागरिकों ने ढोल-नगाड़ों की गूंज के बीच उनका भव्य स्वागत कर उन्हें भावभीनी विदाई दी। माहौल एक ओर जहां उत्साह से भरा था, वहीं दूसरी ओर उनके जाने की हल्की उदासी भी सभी के चेहरों पर झलक रही थी।समारोह के दौरान थाना परिसर में लोगों का तांता लगा रहा। हर कोई बी.पी. सिंह से मिलकर उन्हें शुभकामनाएं देना चाहता था। पुलिस विभाग के साथ-साथ नगर के सम्मानित नागरिकों, व्यापारियों और समाजसेवियों ने भी उपस्थित होकर अपने प्रिय अधिकारी को विदा किया।कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने कहा कि बी.पी. सिंह एक सख्त लेकिन न्यायप्रिय अधिकारी रहे, जिन्होंने अपने कार्यकाल में अपराधियों पर नकेल कसने के साथ-साथ जनता से संवाद और सहयोग का रिश्ता भी बनाए रखा। उनके समय में थाना कुंवरगांव की छवि आम जनता के बीच मजबूत और भरोसेमंद बनी।वक्ताओं ने बताया कि बी.पी. सिंह हमेशा जनता के बीच रहकर समस्याओं का समाधान करते थे। उन्होंने थाना परिसर में अनुशासन, स्वच्छता और टीम भावना को बढ़ावा दिया। उनके नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने उत्कृष्ट कार्य करते हुए कई उपलब्धियाँ अर्जित कीं।इस मौके पर पुलिस कर्मियों और क्षेत्रवासियों ने उन्हें फूलमालाओं से लाद दिया। ढोल बाजों की थाप पर लोग नाचते हुए उन्हें विदा कर रहे थे।

जैसे-जैसे बी.पी. सिंह वाहन की ओर बढ़े, जय बी.पी. सिंह के नारे गूंज उठे और माहौल भावनाओं से भर गया।अपने संबोधन में बी.पी. सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “कुंवरगांव की जनता ने जो प्यार और सम्मान दिया, वह मेरे जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है। यहां का हर व्यक्ति मेरे दिल के करीब रहेगा।अंत में पुलिस स्टाफ और नगरवासियों ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। पूरा थाना परिसर तालियों, नारों और ढोल की थाप से देर तक गूंजता रहा।इस अबसर पर चैयरमेन पति अरविंद रावत, रामशर्मा यशवीर सिंह गौतम, जवाहरलाल शर्मा, लवी शर्मा, अमित रस्तोगी, ध्रुव रस्तोगी, मास्टर सुरेंद्र, गुड्डू रस्तोगी, अनमोल गुप्ता सहित क्षेत्र के कई प्रधान विदाई समारोह में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *