कुंवरगांव में श्रीमद् भागवत कथा के छठे दिन रूक्मणी विवाह प्रसंग पर झूमे श्रद्धालु
रिपोर्टर अनुज रस्तोगी कुंवरगाव

बदायूं,कुंवरगांव नगर के गायत्री शक्तिपीठ में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में भक्ति और श्रद्धा का माहौल लगातार बना हुआ है। कथा का आयोजन आयोजक राधा पोरवाल एवं पोरवाल परिवार द्वारा कराया जा रहा है।

कथा वाचन वृंदावन से पधारे श्री अमित मोहन व्यास जी महाराज अपने श्रीमुख से कर रहे हैं।शनिवार को कथा का छठा दिन रूक्मणी विवाह के शुभ प्रसंग के रूप में मनाया गया। कथा के दौरान व्यास जी महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण और रूक्मणी जी के विवाह प्रसंग का अत्यंत मनोहर वर्णन किया। विवाह गीतों, भजनों और ढोल-नगाड़ों की गूंज से पूरा परिसर भक्तिमय हो उठा। श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर आनंद व्यक्त किया और श्रीकृष्ण-रूक्मणी विवाह की झांकी का आनंद लिया।इससे पूर्व शुक्रवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया था,

जिसमें भगवान को 56 भोग अर्पित किए गए और श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।आयोजकों ने बताया कि कथा का समापन आगामी दिनों में हवन और भंडारे के साथ किया जाएगा। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर भक्ति रस में शामिल होने की अपील की है।
