*दंड से न्याय की ओर थाना नौहझील*एसएसपी मथुरा के निर्देशन में NCL अवेयरनेस 2.0 अभियान के क्रम में थाना नौहझील पुलिस द्वारा एसआर बीएस इंटर कॉलेज नौहझील तथा पंचायत घर नौहझील मथुरा में हुए आपराधिक कानूनों पर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम के दौरान थाना नौहझील पुलिस द्वारा छात्र छात्राओं को भारतीय न्याय संहिता 2023बी एन एस भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023बी एन एस एस एवं भारतीय साक्ष्य अधिनयम बी एस ए की मुख्य विशेषताओं से अवगत कराते हुए बताया कि इन नए कानूनों का उद्देश्य दंड से न्याय की ओर अवधारणा को साकार करना है न्याय कानूनों में विधिक प्रक्रिया अधिक पीड़ित केंद्रित पारदर्शी एवं त्वरित न्याय पर आधारित है जिसमें महिला सुरक्षा,संगठित आधार ,साइबर अपराध एवं फॉरेंसिक साक्ष्यों के प्रयोग को विशेष प्राथमिकता दी गई है कार्यक्रम में छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों के उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा कानूनों के प्रति अपनी जागरूकता की जिज्ञासा व्यक्त की इस मौके पर थाना नौहझील के वरिष्ठ उप निरीक्षक संजय कुमार नानकपुर चौकी प्रभारी विनीत कुमार SI सोहनपाल एवं समस्त टीम मौजूद रही।


