हरेन्द्र प्रताप सिंह
एमडी न्यूज़ बिजुआ
बिजुआ खीरी। भीरा थाना क्षेत्र के दम्बल टांडा में चोरों ने दो अलग-अलग घरों में लाखों रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोर लाइसेंसी बंदूक, जेवर और नकदी लेकर फरार हो गए। पीड़ितों की सूचना के बाद पुलिस ने देर रात चोरों की तलाश शुरू कर दी।
दम्बल टांडा निवासी जगदीश पुत्र बचान के घर में बीती रात चोर रोशनदान काटकर घुस गए। चोरों ने लोहे की अलमारी में रखे सोने का हार, एक जोड़ी झाला, नथ, मांगबेदी, दो मंगलसूत्र, तीन जोड़ी पायल, तीन सोने की अंगूठियां, चांदी के कंगन और करीब 1000 रुपये नकद चोरी कर लिए। परिवार के सदस्यों ने सुबह सामान बिखरा हुआ पाया।

इसी गांव के पूर्व प्रधान जगत सिंह पुत्र रामस्वरूप के घर में भी चोरी हुई। चोर खिड़की के रास्ते घर में घुसे और उनके बेटे के कमरे को बाहर से बंद कर दिया। इसके बाद, चोरों ने ताला तोड़कर एक कमरे में रखी अलमारी से दो नाली की एक लाइसेंसी बंदूक चुरा ली। रात करीब ढाई बजे जगत सिंह की पत्नी सुदामा देवी की नींद खुली और उन्होंने अज्ञात लोगों को देखकर शोर मचाया, जिसके बाद चोर खेतों के रास्ते फरार हो गए।
चोरी की सूचना मिलने पर, रात करीब 3 बजे बिजुआ पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची। कुछ देर बाद भीरा थाना प्रभारी गोपाल नारायण सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे। सुबह लगभग 4 बजे फोरेंसिक टीम ने जांच शुरू की, और सुबह करीब 10 बजे स्वाट टीम भी मौके पर पहुंचकर पड़ताल में जुट गई।


भीरा थाना प्रभारी गोपाल नारायण सिंह ने बताया कि पीड़ितों की सूचना पर जांच शुरू कर दी गई है। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।
