
जिला संवाददाता -विशाल गुप्ता
बाराबंकी । छह माह मे ही निकाह फिर तलाक देकर सऊदी अरब भागने वाले पति सहित चार लोगो के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न एव मारपीट का मुकदमा दर्ज कर मसौली जांच शुरु कर दी है।
मसौली थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत बड़ागांव निवासी मो0 रफीक अंसारी की पुत्री का विवाह 29 अप्रैल को गांव के ही स्व अब्दुल कासिम के पुत्र अली हसन के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार हुई थी बेटी की विदाई मे मो0 रफीक ने अपनी हैसियत से अधिक दान दहेज व उपहार दिया था लेकिन पुत्री के ससुराली जन दहेज से संतुष्ट नही थे शादी के कुछ ही दिन बाद पति अली हसन, सास सालिहा बानो, देवर मो0 हसन व ममिया ससुर रईश अंसारी परेशान करने लगे माँ बाप की इज्जत को लेकर सह्ती रही जिससे ससुराली जनो के हौसले बुलंद हो गये और जिसके हाथों की मेहंदी भी न छुटी हो उसे माँ व ममिया ससुर के उकसाने पर अली हसन ने रात्रि मे मारपीट कर भगा दिया रोती बिलखती घर पहुंची बेटी को देख जब पीड़िता के पिता मो0 रफीक ने पुत्री की सास से बात कर मीन्नत करने लगे तो उन्हे अपमानित करते हुए भगा दिये। परेशान पीड़िता के पिता ने जब समाज के लोगो के बींच बात रखकर मामले को निपटाने की कोशिश की जिसमे पीड़िता के पति ने समाज के लोगो के बींच ही पीड़िता को तीन बार तलाक कहकर अपमानित करने लगा जिससे समाज के लोगो ने अपने हाथ खड़े कर लिये। ससुराली जनो की याताना से परेशान पीड़िता ने 13 अक्टूबर को मसौली थाने मे तहरीर दी मसौली पुलिस ने दोनो पक्षों को थाने बुलाया बातचीत के दौरान ममिया ससुर ने 15 दिन का समय लेते हुए कहा कि मिल बैठकर समस्या का हल कर लिया जायेगा लेकिन इसी बींच ममिया ससुर रईस अंसारी ने साजिस कर अली हसन को 29 अक्टूबर को चोरी से सऊदी अरब भेज् दिया। पीड़िता की तहरीर पर मसौली पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराते हुए पति अली हसन, सास सालिहा बानो, देवर मो0 हसन व ममिया ससुर रईस अंसारी के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न एव मारपीट का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
