एम. डी. न्यूज़, बरेली
बरेली के ख्वाजा कुतुब क्षेत्र में गुरुवार को कूड़ा डालने को लेकर दो पड़ोसियों के बीच हुआ मामूली विवाद गोलीबारी तक जा पहुंचा।

जानकारी के अनुसार, सराफा व्यापारी रजत रस्तोगी के घर के सामने उनके पड़ोसी संजीव रस्तोगी ने कूड़ा डाल दिया। रजत रस्तोगी के विरोध करने पर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी संजीव रस्तोगी ने गुस्से में आकर अपने पड़ोसी पर तमंचे से फायर कर दिया।
गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी।
सूचना मिलते ही सीओ सिटी कोतवाली पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है।

आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
रिपोर्टर – गौरव कुमार, एम. डी. न्यूज़, बरेली
