शोएकी रिपोर्ट चन्दौली
**जिला के डीडीयू जंक्शन पर बाल तस्करी पर कार्रवाई करते हुए 7 नाबालिग बच्चों को बचाया **
चंदौली:जिले के डीडीयू जंक्शन पर आरपीएफ ने बाल तस्करी व बाल श्रम के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 नाबालिग बच्चों को बचाया तथा 2 तस्करों को गिरफ्तार किया। आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में बचपन बचाओ आंदोलन की सहायक परियोजना अधिकारी चंदा गुप्ता, चाइल्ड हेल्प डेस्क एवं सीआईबी टीम की संयुक्त कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की गई।पहली कार्रवाई ट्रेन संख्या 15668 (गांधीनगर एक्सप्रेस) के प्लेटफॉर्म संख्या 3 पर सुबह 8:45 बजे की गई। जनरल कोच में डरे-सहमे चार नाबालिग मिले जिनके साथ संदिग्ध व्यक्ति शिवम कुमार चौधरी (28) निवासी कटिहार, बिहार था। बच्चों ने बताया कि उन्हें जामनगर, गुजरात में सफाई कार्य कराने के लिए ले जाया जा रहा था, जहां आठ घंटे काम के बदले 8,000 रुपये देने की बात कही गई थी। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह बच्चों को बाल मजदूरी के लिए ले जा रहा था और उनके माता-पिता को प्रति बच्चा 2–3 हजार रुपये दिए हैं।दूसरी कार्रवाई ट्रेन संख्या 12987 (सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस) के प्लेटफॉर्म संख्या 7 पर सुबह 9:06 बजे की गई। इसमें तीन नाबालिग मिले जिन्हें श्यामलाल भुइयां (33), निवासी चतरा, झारखंड जयपुर में चूड़ी पर नगीना लगाने के काम के लिए ले जा रहा था। बच्चों को 4,000 रुपये मासिक मजदूरी का लालच दिया गया था, जबकि परिवारवालों को प्रति बच्चा 5,000 रुपये दिए गए थे।आरपीएफ टीम सभी बच्चों को डीडीयू पोस्ट ले आई और परिजनों से संपर्क कर सत्यापन किया गया। मामला बाल मजदूरी से संबंधित पाए जाने पर दोनों तस्करों को हिरासत में लेकर कोतवाली मुगलसराय को सौंप दिया गया तथा बच्चों को सुरक्षित त्वरित देखभाल हेतु चाइल्ड हेल्प डेस्क के सुपुर्द किया गया।

