अमेठी में बीती रात घर से निकला युवक दूर एक कब्रिस्तान के पास गंभीर स्थिति में मिला,युवक को खोजते हुए परिजन जब मौके पर पहुंचे तो गंभीर हालत में उसे लेकर अस्पताल के लिए रवाना हुए लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई।परिजनों के मुताबिक युवक की पीट-पीट कर हत्या हुई है,फिलहाल स्थानीय पुलिस मौके पर मौजूद है और विधिक कार्यवाही करने में जुटी हुई है।मामला जनपद के इन्हौना थाना क्षेत्र के कस्बे का है जहां मोहल्ला पूरे मियां मौलाना पीर दरगाह के पास का रहने वाला मछली व्यवसाई 45 वर्षीय राजू पुत्र सफीर रोजाना की तरह अपनी दुकान बंद कर करीब 08 बजे घर पहुंचा और सामान घर में रखने के बाद राजू अपनी मोटरसाइकिल लेकर निकल गया।कई घंटे बीत जाने के बाद भी जब राजू घर नहीं पहुंचा तो परिजन उसकी तलाश में जुट गए,भोर करीब साढ़े तीन बजे राजू कस्बे के ही कब्रिस्तान रहमान शाह की दीवार के किनारे गंभीर हालत में पड़ा था,राजू को देखते ही परिजन उसे निजी अस्पताल की तरफ लेकर जाने लगे तब तक उसकी मौत हो गई।परिजनों के मुताबिक जब उसे वो लोग लेकर अस्प्ताल की तरफ जाने लगे तो राजू ने बताया कि उसे कुछ लोगों ने बेरहमी से पीटा है।लेकिन वो किसी का नाम नही बता सका और उसके पहले ही उसकी मौत हो गई।पूरे मामले पर इन्हौना थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।मामले की जांच की जा रही है।अभी तहरीर नही मिली है।तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।
एमडी न्यूज दुर्गेश कुमार सिंह

