
रिपोर्टर प्रदीप पाण्डेय बदायूं
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. बृजेश कुमार सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत कुंवरगांव पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने ₹25,000 के इनामी गौकश सरताज पुत्र खुर्शीद उर्फ कय्यूम, निवासी ग्राम दुगरैया थाना कुंवरगांव, को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार, थाना क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि वांछित गौकश खासपुर की ओर से आने वाला है। पुलिस टीम ग्राम करौतिया–खासपुर तिराहे पर पहुंची, जहां एक व्यक्ति को रोकने पर उसने पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी फायरिंग में आरोपी सरताज के पैर में गोली लगी। घायल अवस्था में उसे गिरफ्तार कर जिला अस्पताल बदायूं भेजा गया।
पुलिस ने मौके से एक तमंचा .315 बोर, दो जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस, ₹160 नकद और गौकशी के उपकरण बरामद किए हैं।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ आवारा गौवंश का वध कर मांस बेचता था। उसने यह भी स्वीकार किया कि 5-6 नवम्बर को खासपुर क्षेत्र से एक बैल को पकड़कर हुसैनपुर जंगल में काटा था।
आरोपी पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें गौवध निवारण अधिनियम, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट शामिल हैं।
इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष राजेश कौशिक व उनकी पुलिस टीम की अहम भूमिका रही।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि गौकशी में लिप्त अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।
