
एम डी न्यूज़
बरेली में सिन्धी समाज ने भगवान झूलेलाल पर छत्तीसगढ़ गढ़ क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल की कथित आपत्तिजनक टिप्पणी का विरोध किया। शुक्रवार को समाज के सदस्यों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की। समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि इस तरह की टिप्पणियां धार्मिक भावनाओं को आहत करती हैं और समाज में वैमनस्य फैलाती हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो व्यापक आंदोलन किया जाएगा।
जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने वालों में राजकुमार, जुगल सुरवानी, राकेश, प्रदीप आडवानी, देवनानी, राज गोपाल खट्टर, हरीश खानचंदानी, कमलेश कुमार, जीतू बागवानी, संजय तेजवानी, प्रकाश आयलानी और लेखराज मोटवानी शामिल थे। उन्होंने मांग की कि आरोपी पर देशद्रोह, धार्मिक भावनाएं भड़काने और शांति भंग करने जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए।
रिपोर्टर गौरव कुमार एम डी न्यूज़ बरेली।
