ब्रेकिंग न्यूज

राजाखेड़ा /धौलपुर के गांव कसिया पुरा में श्री राम सखा गुहराज सेवा समिति की आवश्यक बैठक गंगा प्रसाद सरपंच की अध्यक्षता में आयोजित दिनांक 09/11/2025 को हुई,,

मुख्य अतिथि होतम भैया राष्ट्रीय अध्यक्ष जननायक भारतीय भाईचारा महासंघ रहे,,

वहीं समिति द्वारा आयोजित बैठक में सामाजिक कुरीतियों, अंध विश्वास, एवं सामाजिक उत्पीड़न को जड़ से मिटाने के लिए महासंघ प्रमुख होतम भैया ने शपथ दिलाई ,,

वहीं महासंघ प्रमुख द्वारा भाईचारे को मजबूत करने तथा युवाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक करने व गरीबी को मिटाने एवं निजी ओद्योयौगिक इकाई को बढ़ाबा देने तथा राष्ट्र बिरोधी ताकतों से लड़ने के लिए सभी को एकता बनाये रखने की अपील की

वहीं समिति के अध्यक्ष पदम सिंह ने कहा कि बाकई में राष्ट्र को एक नई दिशा और नए बदलाव की आवश्यकता है हम सभी मिलकर भारतीय भाईचारा महासंघ प्रमुख होतम भैया के हाथों को मजबूत करेंगे तभी आने बाली पीढ़ी के भविष्य को उज्जवल बनाने में कारगर साबित होंगे

वहीं समिति के सभी सदस्यों ने कहा कि एक जाति विशेष से बढ़कर मानव धर्म है जिसका समर्थन पूरी तरह से राजाखेड़ा के पदाधिकारियों ने किया

वहीं महासंघ के राम भान सिंह, राजकुमार, रामभरत, बबलू, कप्तान सिंह सरपंच, दास कुमार, रामनरेश,समिति अध्यक्ष पदम सिंह, गंगा प्रसाद सरपंच, भीमसेन सरपंच ,रामप्रकाश, जयप्रकाश बीडीसी, रामवीर बीडीसी, ब्रह्मचारी, तेजपाल अध्यापक, सुल्तान सिंह, नरेश कुमार ,रामहेत, हेमंत कुमार, नारायण सिंह, निरपति सिंहसमिति आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे,,

वही रामनरेश तथा कप्तान सिंह सरपंच द्वारा बताया गया की बहुत जल्द राजाखेड़ा क्षेत्र में सर्वजाती सर्वधर्म की एक विशाल सभा का आयोजन भारतीय भाईचारा महासंघ के तत्वाधान में किया जाएगा जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भी जननायक होतम भैया राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय भाईचारा महासंघ रहेंगे

रिपोर्ट , विश्वनाथ वर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *