रिपोर्ट – शाबान सिद्दीकी
फरधान खीरी।थाना क्षेत्र के एक गांव में दो पिकअप से पड़िया बेचने गए तीन युवकों को गांव वाले चोर समझकर गांव वालों ने पेड़ से बांधकर बेहरमी से की पिटाई।चौकी की पुलिस युवकों को गांव दो बार लेने गई पर खाली हाथ वापस चौकी पर पहुंची।
मामला थाना फरधान क्षेत्र के पिपरा छींट गांव का है जहां महेवागंज के बंजारे दो पिकअप भरकर पड़िया बेचने के लिए तीन युवक जोकि महेवागंज से सुबह 8 बजे पड़िया पिकअप में भरकर बेचने के लिए पिपरा छींट गांव में गए। वहां तीनों युवकों को गांव के लोगों ने पकड़कर एक पेड़ में बांधकर बेरहमी से की पिटाई ।घटना की सूचना परिजनों ने लीलाकुआँ पुलिस चौकी पर दी गई घटना स्थल पर पहुंची पुलिस घटना स्थल से दो बार वापस खाली हाथ लौटी।जब शाम के करीब 05 बजकर तीस मिनट पर पुलिस उन युवकों को नहीं ल सही तब परिजन व ग्रामीणों ने लखीमपुर–बेहजम मार्ग को किया जमा।जाम की सूचना पर पहुंची फरधान पुलिस ने परिजनों को समझा बूझकर रोड को चालू कराया।फरधान पुलिस तीनों युवकों को लेकर थाने पर पहुंची,थाने पर दोनों पार्टी पहुंची।



