रिपोर्ट – नसरुद्दीन अंसारी
लखीमपुर खीरी। राष्ट्रीय अध्यक्ष मा अनिल दुबे आजाद जी के निर्देशानुसार रविवार 9 नवंबर, जिला अध्यक्ष इरफान अंसारी की अध्यक्षता में क्रांतिकारी पत्रकार परिषद की मासिक बैठक महेवागंज के दुबग्गा रोड पर स्थित ओदरहना पंचायत सभागार में सम्पन्न हुई। जिलाध्यक्ष इरफान अंसारी द्वारा बैठक को संबोधित करते हुए कहा गया सभी पत्रकार साथी एकजुट होकर संगठन को आगे बढ़ाने और संगठन को मजबूत करें। जिससे संगठन स्वतंत्र होकर अन्याय के खिलाफ लड़ सके। इसलिए हम सब क्रांतिकारी पत्रकार साथियों को अन्य सदस्यों को जोड़कर संगठन को मजबूत करना होगा। तभी संभव है कि हम स्वतंत्र पत्रकार बन सकते हैं। इसके साथ ही संगठन के विस्तार समेत कई अन्य मुद्दों पर भी विस्तृत चर्चा हुई। इस मौके पर क्रांतिकारी पत्रकार परिषद के जिला महासचिव अंशु वर्मा, जिला सचिव मोहम्मद इरफान गाजी,
जिला मीडिया प्रभारी सुनीत बाजपेई , जिला संरक्षक तनवीरूद्दीन अंसारी, लखीमपुर तहसील प्रभारी जगदीश निषाद, गोला तहसील के पदाधिकारी प्रेमचंद, करन कुमार, अशरफ अंसारी आदि लोग मौजूद रहे।

