एमडी न्यूज़ बहुआयामी समाचार न्यूज़ चैनल
रामपुर से रफीउल्लाह खान

सामाजिक संगठन हम एकता मंच की मासिक बैठक नैनीताल रोड स्थित राष्ट्रीय कार्यालय पर हुई जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष शादाब शफ़ीक़ ख़ां ने बताया कि सभी लोग एस आई आर की प्रक्रिया को गंभीरता से लें और ज़रूरी दस्तावेज के साथ जल्द से जल्द अपने फार्म जमा करें बीएलओ घर-घर जाकर लोगों को फ़ार्म दे रहे हैं जहां बीएलओ नहीं पहुंच रहे हैं वो लोग खुद बीएलओ से संपर्क करें। हम एकता मंच की टीम इस कार्य में जनता का सहयोग कर रही है कोई भी दिक्कत आने पर हमारे साथियों से संपर्क करें हम हर संभव मदद करने का प्रयास करेंगे। राष्ट्रीय महासचिव मास्टर फ़िरोज खान ने कहा कि हम एकता मंच की टीम राष्ट्रीय अध्यक्ष शादाब शफ़ीक़ ख़ां के नेतृत्व में जनहित के सभी मुद्दों पर गंभीरता से कार्य कर रही है। एस आई आर को लेकर भी हमारी टीम हर संभव कोशिश कर रही है ताकि लोगों के वोट का अधिकार बना रहे और लोग राष्ट्र हित मे सरकार निर्माण में अपना योगदान दे सकें। उन्होंने कहा कि जनता के वोट लेने वाले वोट बनवाने में लोगों की कोई मदद नहीं करते और एस आई आर की प्रक्रिया में भी जनता के हितैषी होने का दावा करने वाले लोग जनता का कोई सहयोग नहीं कर रहे हैं। इस मामले में जनता का वोट लेने वालों की उदासीनता और निष्क्रियता चिंता का विषय है। जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए इन तथाकथित जनसेवकों को आगे आकर लोगों की मदद करना चाहिए।
इस अवसर पर प्रसिद्ध समाजसेवी राजू ख़ां ठेकेदार अपने साथियों सहित हम एकता में शामिल हुए। लईक अहमद साहब को वार्ड नं 41 का अध्यक्ष बनाया गया। आज़म खां और मुकर्रम ख़ां में हम एकता मंच में शामिल हुए। राष्ट्रीय अध्यक्ष शादाब शफ़ीक़ ख़ां और राष्ट्रीय महासचिव मास्टर फ़िरोज खान ने सभी साथियों का स्वागत किया और संगठन की सदस्यता ग्रहण कराई।
बैठक में मास्टर ज़ुबैर अहमद साहब, शाकिर ख़ां मेम्बर, मौहम्मद नाज़िम साहब, इकबाल खां, डाक्टर शुएब ख़ां, मुनीर ख़ां, मुनव्वर मियां, समीर ख़ां आदि ने भी विचार व्यक्त किये सहायक ब्यूरो चीफ रफीउल्लाह खान की स्पेशल रिपोर्ट रामपुर से एम डी न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *