दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है और विशेष रूप से धार्मिक व पर्यटक नगरी मथुरा में सुरक्षा व्यवस्था को और मज़बूत किया गया है जनपद मथुरा में जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है। प्रमुख मंदिरों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा ने बताया कि जिले में सुरक्षा को लेकर हर स्तर पर सतर्कता बढ़ाई गई है

