वाराणसी से सहायक ब्यूरो सलीम जावेद
जिला वाराणसी भारतीय पारम्परिक खेल एसोसिएशन के तत्वावधान में पुरातन खेल जोड़ी, गदा, डंबल व नाल के दंगल का ₹100000 का महा मुकाबला नेशनल इंटर कॉलेज पीली कोठी में आयोजित किया गया जिसमें लगभग 80 पहलवानों ने प्रतिभाग किया । जिसमें शुभम पहलवान, वीरेंद्र पहलवान , रोहित पहलवान , अभय पहलवान अपने अपने वर्ग मे प्रथम स्थान प्राप्त कर विजयी रहे । काँटे वाली जोड़ी का प्रदर्शन मिट्ठू पहलवान ने और बनारस की प्रसिद्ध घड़ियाल वाली जोड़ी लगभग 45-45 किग्रा का रघुनाथ महाराज अखाड़े के लाले पहलवान ने फेर कर उपस्थित दर्शकों से तालियां बटोरी | फ़्रांस से आए विदेशी पहलवान विक्टर ने गदा फेरकर ज़ोर आजमाइश की I विजयी प्रतिभागियों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डालिम्स ग्रुप आफ स्कूल के निदेशक श्री प्रदीप बाबा मधोक जी द्वारा पुरस्कृत किया गया, जिसमें शील्ड सर्टिफिकेट नगद धनराशि, व ट्रैक शूट इनाम के रूप मे दिया गया ।
यह अब तक का बनारस का सबसे बड़ा दंगल रहा I इस अवसर पर बाबा मधोक जी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से हम सेहतमंद रहते है और अगर हम स्वस्थ नहीं रहेंगे तो हम दूसरे की मदद भी नहीं कर पाएंगे, दुनिया के सारे वर्कआउट के जन्मदाता यही हमारे परंपरागत खेल जोड़ी , गदा, नाल और डम्बल है, जो अलग अलग देशो मे अलग अलग नाम से पुकारे जाते हैं I कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्री अर्जुन यादव जी रहे, अध्यक्षता श्री घंशू पहलवान जी ने किया । रेफरी की भूमिका में हनुमान पहलवान व अन्ना पहलवान जी, संचालन श्री मदन यादव जी व दंगल के संयोजक ज्ञानशंकुल सिंह ने किया । खेल इंचार्ज मोहम्मद शाहिद जी ने सभी का धन्यवाद किया, मोहम्मद शाहिद जी इस खेल को बढ़ाने मे सतत लगे रहते है दंगल के आयोजन को सफल बनाने में सर्वश्री रियाज, बादशाह, साजन, गुड्डू, अरविंद , महेश, बुलबुल, शोएब, प्रदीप, दिलीप , बच्चा, बाबू, जितेंद्रे, तुफैल अहमद व जमाल अख्तर लगे रहे । हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित रहे । दंगल देर रात तक चला ।
धन्यवाद
10.11.2025
मोहम्मद शाहिद
आयोजक/इंचार्ज
भारतीय पारंपरिक खेल एसोसियेशन वाराणसी
9336468346




