दिल्ली में ब्लास्ट के बाद गोंडा पुलिस अलर्ट :-
गोंडा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में मध्य रात्रि में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक,थानाध्यक्ष, चौकी प्रभारी,हल्का प्रभारी तथा बीट आरक्षण द्वारा अपने-अपने सर्किल व थाना क्षेत्र में रात गस्त का ग्रेड वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के तहत जनपद के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य चौराहो,बाजारो,संवेदनशील स्थानों व जनपदीय सीमा पर विशेष निगरानी रखी गई। दो पहिया और चार पहिया वाहनों की गहनता से चेकिंग की गई, बिना नंबर प्लेट, संदिग्ध व लावारिस वाहनों का सत्यापन कर आवश्यक कार्रवाई की गई । बैंक, एटीएम, पेट्रोल पंप ,ढाबे ,होटल एवं लॉज आदि संवेदनशील स्थलो पर विशेष चेकिंग की गई एवं तैनात सुरक्षा कर्मियों को सतर्क करते हुए निर्देशित किया गया। रात पिकेट ड्यूटी और बैंक ड्यूटी का गहन निरीक्षण कर सुरक्षा प्रबंधों का मजबूत किया गया। यूपी-112 पीआरबी वाहनों द्वारा लगातार पेट्रोलिंग कर त्वरित पुलिसिंग सुनिश्चित की गई। किसी भी प्रकार की अफवाह या भ्रामक सूचना या सांप्रदायिक तनाव फैलाने वाली पोस्ट पर नजर रखी जा रही है,रात्रि गस्त के दौरान पुलिस अधिकारियों ने आमजन से अपील की कि यदि किसी को कोई संदिग्ध व्यक्ति वाहन या गतिविधि दिखाई दे तो तत्काल डायल 112 अथवा नजदीकी थाना/ पुलिस चौकी को सूचित करें।
एमडी न्यूज गोंडा अजीत यादव




