एम डी न्यूज़
बरेली शहर में निजी भवन स्वामियों पर गृहकर बकाया जमा कराने के साथ निगम ने सरकारी विभागों को भी भुगतान के लिए नोटिस जारी कर दिया है। जल निगम, बरेली कालेज, रुवि, पीडब्ल्यूडी, विदेश मंत्रालय, पुलिस, कलक्ट्रेट, बीडीए समेत कई अन्य सरकारी विभागों से नोटिस के बाद भुगतान की अपील की गई है। निगम का नोटिस मिलने के बाद विभागों में भुगतान की पहल शुरू कर दी गई है।शासन ने नगर निकायों को आर्थिक रुप से संपन्न करने के लिए शत-प्रतिशत घरों से गृहकर वसूली पर फोकस करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सरकारी विभागों को भी पत्र लिख स्थानीय और शासन स्तर से भुगतान की पहल करने के लिए अपील को कहा है। इसको लेकर नगर निगम की ओर से निजी बकाएदारों पर की जा रही सख्ती का असर दिखने लगा है। निगम ने बीते वित्त वर्ष में 53 हजार लोगों के रिकार्ड को पीछे छोड़ दिया है। नवंबर के पहले सप्ताह तक शहर के 58 हजार से अधिक बकाएदारों ने गृहकर जमा कर दिया है।
रिपोर्टर गौरव कुमार एम डी न्यूज़ बरेली

