रिपोर्ट गौरव कुमार
एम डी न्यूज़
बरेली में राष्ट्रीय स्तर की वालीबाल प्रतियोगिता का आगाज मंगलवार को पीएम श्री राजकीय इंटर कालेज परिसर में उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ। नेशनल स्कूल गेम्स फेडरेशन द्वारा लगातार दूसरे वर्ष बरेली को इस प्रतिष्ठित आयोजन की मेजबानी मिली है। सुबह 9 बजे आयोजित शुभारंभ समारोह में खिलाड़ियों की मार्चपास्ट और जयघोष ने मैदान को ऊर्जा और उत्साह से भर दिया।प्रतियोगिता के लिए कालेज परिसर में पांच अलग-अलग कोर्ट तैयार किए गए हैं, जहां पूरे देश से आए खिलाड़ी अपनी प्रतिभा और टीम स्पिरिट का प्रदर्शन कर रहे हैं।

मंगलवार सुबह 9:00 बजे के बाद पहले दिन प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए, प्रतियोगिता के मुख्य रेफरी प्रवीण कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर की ये प्रतियोगिता न केवल खिलाड़ियों में प्रतिस्पर्धी भावना बढ़ाती हैं बल्कि खेल के माध्यम से अनुशासन और टीम भावना को भी मजबूत करती हैं।आयोजकों ने खिलाड़ियों के ठहरने, भोजन और स्वास्थ्य की व्यवस्था के लिए विशेष प्रबंधन किया है। चिकित्सा टीम, सुरक्षा कर्मी और स्वयंसेवकों की तैनाती भी की गई है। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि इस तरह के आयोजन से शहर और क्षेत्र के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं का अनुभव मिलता है, जो उन्हें आगे बढ़ने में मददगार होगा।
रिपोर्टर गौरव कुमार एम डी न्यूज़ बरेली।
