भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ने अपनी मांगों को लेकर खण्ड विकास अधिकारी झंझरी को सौपा माँगपत्र –
गोंडा-भारतीय किसान यूनियन ( भारत का किसान संगठन) की मासिक बैठक विकास खण्ड झंझरी में की गई ,और खण्ड विकास अधिकारी झंझरी को आठ सूत्रीय मॉग पत्र सौंपा गया ।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष ब॔शराज वर्मा ,जिला सचिव विक्रम पटेल ,जिला उपाध्यक्ष ब॔शराज पटेल,तहसील अध्यक्ष सदर गुड्डू यादव, तहसील संगठन मंत्री राम चद्रं पटेल, ब्लाक अध्यक्ष झंझरी बच्छराज वर्मा ,जैसराज वर्मा, शिवराम, आयूब खान सहित दर्जनो कार्यकर्ता मौजूद रहे।
एमडी न्यूज / बहुआयामी समाचार गोंडा ब्यूरों अजीत यादव

