सरदार पटेल की 150 वीं जयंती पर रन फॉर यूनिटी पदयात्रा, जनपद मुरादाबाद के भाजपा नेताओं ने लिया हिस्सा
रिपोर्टर प्रदीप पाण्डेय बदायूं

जनपद बदायूं बिसौली 11 नवंबर भाजपा द्वारा आयोजित राष्ट्र निर्माता लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में रन फॉर यूनिटी पदयात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।इसमें जनपद मुरादाबाद के भाजपा जिला प्रभारी राजेश यादव जिला अध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता पूर्व विधायक कुशाग्र सागर समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता वह पदाधिकारी शामिल हुए।पदयात्रा लगभग 8 किलोमीटर लंबी रही और मुड़िया धुरे से प्रारंभ होकर सरस्वती विद्या मंदिर बिसौली पर संपन्न हुई रास्ते में विद्यालयों के छात्र-छात्राओं और आमजन द्वारा गर्म जोशी से स्वागत किया गया। और पुष्प वर्षा कर लौह पुरुष सरदार पटेल को नमन किया गया।मुरादाबाद जिला प्रभारी राजेश यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश और प्रदेश एक नए आत्मविश्वास और विकास के युग में प्रवेश कर रहे हैं ।उन्होंने कहा कि मोदी योगी सरकार ने विकास के साथ-साथ राष्ट्रवाद और जन सेवा की नई संस्कृति स्थापित की है। जिला अध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल की कल्पना की एकता और अखंडता आज प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में साकार हो रही है ।पूर्व विधायक कुशाग्र सागर ने कहा कि रन फॉर यूनिटी केवल एक आयोजन नहीं बल्कि भारत की एकता और अखंडता का प्रतीक है।पदयात्रा में कार्यकर्ताओं में एक भारत श्रेष्ठ भारत के नारों के साथ सरदार पटेल को नमन किया ।और राष्ट्रीय एकता एवं समरसता के संकल्प को दोहराया इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश वार्ष्णेय ,अध्यक्ष मुड़िया अनुपम पाठक, ब्लॉक प्रमुख आसफपुर, ओम कृष्ण सागर ,पूर्व ब्लाक प्रमुख अमित पाठक ,अखिलेश शर्मा एडवोकेट, ठाकुर रामवीर सिंह, मनोज गुप्ता, संदीप चौहान ,शिवम शंखधार ,सुनील कुमार सिंह, विजय शर्मा, दिनेश कुमार ,रितेश चौहान, वैभव पाठक ,प्रतिभा, सिंह ,रेनू अग्रवाल ,सभासद कृष्ण गुप्ता ,हंस मुख मौर्य ,सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
