रिपोटर कृष्णा प्रजापति(फतेहाबाद), आगरा
घिमिश्री में सती माता का मेला धूमधाम से आयोजित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक छोटेलाल वर्मा, खेरागढ़ विधायक भगवान सिंह कुशवाहा सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की और मां यशोदा देवी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।
मेले के उद्घाटनकर्ताओं में पूर्व विधायक जितेंद्र वर्मा के पुत्र राजेश कुशवाहा, भाजपा नेता पं. सोनू शर्मा, भानु शर्मा, पशु हाट मालिक विनोद प्रिंस कुशवाहा, डॉ. वी.पी. सिंह कुशवाहा, संजू कुशवाहा, छोटू कुशवाहा,रामकेश कुशवाह मनीष कुशवाह संजू कुशवाह छोटू कुशवाह पुनाराम कुशवाहा और प्रदीप भाटी शामिल थे। मेला कमेटी ने सभी अतिथियों का फूलमाला और साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया।
मेले में विभिन्न प्रकार के झूले लगाए गए और सुंदर-सुंदर दुकानें सजीं। बड़ी संख्या में भक्तों ने माता के दर्शन किए और कई लोगों ने नेजा चढ़ाकर अपनी श्रद्धा व्यक्त की। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना डौकी पुलिस बल भी मेला कमेटी के साथ मौजूद रहा।
डॉ. वी.पी. सिंह कुशवाहा ने बताया कि मेले में कई तरह की दुकानें लगी थीं और इसका आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया।

