गोंडा। जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र के फिरोजपुर गांव से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां आर्थिक तंगी से जूझ रहे एक गरीब पिता ने अपना नवजात बच्चा 1.20 लाख रुपये में बेच दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बच्चे को बेचने वाले पिता और खरीदने वाली महिला दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, बच्चे को कुशीनगर जनपद की एक महिला ने खरीदा था। बताया जा रहा है कि खरीदार महिला के पहले से छह बेटियां हैं और वह किसी भी कीमत पर एक बेटा चाहती थी। इसी लालसा में उसने गोंडा के गरीब परिवार से नवजात को खरीदने का सौदा तय किया। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस घटना की भनक पड़ोसी को लगी तो उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही कोतवाली देहात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और दोनों पक्षों को थाने बुलाकर पूछताछ की। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच का दायरा बढ़ाया जा रहा है। यह भी जांच की जा रही है कि कहीं इस तरह का कोई गिरोह तो सक्रिय नहीं है, जो नवजात बच्चों की अवैध खरीद-फरोख्त में शामिल हो। फिलहाल पुलिस ने नवजात को अपने संरक्षण में लेकर चिकित्सीय परीक्षण कराया है और बाल कल्याण समिति को सूचना दे दी है। साथ ही आरोपी पिता और खरीदार महिला के खिलाफ बाल तस्करी से जुड़ी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। यह मामला न सिर्फ गरीबी और मजबूरी की भयावह तस्वीर पेश करता है, बल्कि समाज के संवेदनहीन होते चेहरे को भी उजागर करता है।

